Ayodhya Mein Ghumne ki 6 Pavitra Sthan – सरयू नदी के किनारे बसा यह शहर हिन्दू धर्म के लोगो के लिए सबसे पवित्र स्थान माना जाता है ! अयोध्या एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसका धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों तरह से बहुत ही ज्यादा महत्व है ! भारत का यह प्राचीन अस्थल देश का ही नहीं बल्कि विदेश का धार्मिक एवं पर्यटक स्थल बन चूका है ! आयोध्या भगवान राम के जन्मस्थान के नाम से प्रशिद्ध है ! 500 साल लम्बे इंतज़ार के बाद श्री राम जनम भूमि बनकर तैयार हो गई है राम लल्ला विराजमान हो चुके है ! राम मंदिर का उद्घटान 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था
राम मंदिर | Ram Mandir
Ayodhya Mein Ghumne ki 6 Pavitra Sthan राम मंदिर के निर्माण का उद्घाटन हो चुका है यहां प्रभु श्री राम 5 वर्ष के रूप में विराजमान है लगभग 500 वर्ष के इंतज़ार के बाद प्रभु श्री राम जी का भव्य और दिव्या मंदिर बनके तैयार हो चूका है देश ही नहीं विदेश से भी लाखो भक्त प्रभु श्री राम जी का दर्शन करने आ रहे है ! यह मंदिर देखने में बहुत ही ज्यादा ख़ूबसूरत है
सरयू नदी | Saryu Nadi
Ayodhya Mein Ghumne ki 6 Pavitra Sthan मां सरजू नदी के तट पर बसा हुआ है ! राम की नगरी में बहने वाली सरयू नदी को काफी पवित्र माना जाता है !सरजू नदी का उल्लेख प्राचीन महाकाव्य रामायण में मिलता है इस नदी को काफी पवित्र माना जाता है और इसमें स्नान करने से जाने अनजाने में हुए पाप धुल जाते हैं
कनक भवन | Kanak Bhawan
Ayodhya Mein Ghumne ki 6 Pavitra Sthan बताया जाता है कि यह कनक भवन भगवान का निजी घर था कनक भवन में प्रभु श्रीराम माता सीता के साथ यहां निवास करते थे शाम को 6:00 बजे यहाँ आरती होती है रात में कनक भवन की खूबसूरती देखने लायक होती है इस मंदिर में भगवान श्रीराम की और मां सीता की बेहद खूबसूरत मूर्ति स्थापित है
हनुमान गढ़ी | Hanuman Garhi
Ayodhya Mein Ghumne ki 6 Pavitra Sthan हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या का सबसे प्रमुख मंदिर है यहां जाने के लिए 76 सीधी से होकर जाया जाता है हनुमानगढ़ी मंदिर के दीवारों पर हनुमान चालीसा हनुमान अष्टक लिखा हुआ है हनुमानगढ़ी 10 वीं शताब्दी का मंदिर है ! ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री राम जी का दर्शन करने के बाद यहां दर्शन जरूर करना चाहिए
नागेश्वर नाथ | Nageshwar Nath
Ayodhya के सरयू तट पर बसा यह नागेश्वर नाथ मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है ! नागेश्वर नाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है यह मंदिर राम की पौड़ी पर स्थित है ! ऐसा माना जाता है इसका निर्माण भगवन श्री राम के छोटे बेटे कुश ने करवाया था यहां विधि-विधान के साथ भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की जाती है यह मंदिर भारत के 108 ज्योति लिंकों में से एक है
दशरथ महल | Dashrath Mahal
भगवान श्री राम के पिता राजा दशरथ का महल हनुमान गढ़ी से 200 मीटर पर स्थित है अयोध्या में दशरथ महल एक प्रमुख प्रसिद्ध पीठ है माना जाता है कि दशरथ महल को उसी जगह बनाया गया है जहां राजा दशरथ का महल हुआ करता था दशरथ महल एक मंदिर के रूप मे बदल चुका है जहां प्रभु श्री राम सीता माता लक्ष्मण भारत और शत्रुघ्न जी की प्रतिमाएं स्थापित है