Prayagraj Me Ghumne Ki Behtreen Jagah

Spread the love

Prayagraj Me Ghumne Ki Behtreen Jagah प्रयागराज जिसे हम इलाहाबाद के नाम से भी जानते हैं जिस हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता है ! और इसी जगह पर लगता है दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला जिसे हम कुंभ मेले के नाम से जानते हैं जो की प्रयागराज में हर 12 साल में लगता है भारत के उत्तर प्रदेश की एक ऐसी सिटी जहां पर हम देख पाते हैं त्रिवेणी संगम भारत की सबसे बड़ी नदिया गंगा यमुना और सरस्वती का संगम प्रयागराज में ही है यहां पर 52 शक्ति पीठों में एक अलोपी देवी शक्तिपीठ भी प्रयागराज में ही स्थित है

त्रिवेणी संगम | Triveni Sangam

trivennii

Prayagraj Me Ghumne Ki Behtreen Jagah त्रिवेणी संगम भारत के सबसे बड़े धार्मिक स्थल में से एक है क्योंकि यहां संगम होता है भारत के सबसे बड़ी तीन नदियों का गंगा यमुना और सरस्वती माना जाता है कि अगर आप इस संगम पर जाकर स्नान करेंगे तो आपके सारे पाप धुल जाएंगे ! कई पर्यटक त्रिवेणी संगम पर शाम की आरती (प्रार्थना) में शामिल होने के लिए आते हैं। सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कुम्भ मेला त्रिवेणी संगम के पास लगता है।

इलाहबाद किला | Allahabad Kila

allhabad kila

Prayagraj Me Ghumne Ki Behtreen Jagah इस स्थान को प्रयागराज किला भी कहा जाता है, इस किले का एक महत्वपूर्ण इतिहास है। इस किले का निर्माण मुगलों द्वारा किया गया था और इसका उपयोग रणनीतिक लाभ के लिए किया गया था क्योंकि यह 2 नदियों के बीच मौजूद है। इस किले का अधिकतम भाग भारतीय सेना या भारत सरकार के पास है। इस किले का एक छोटा सा हिस्सा पर्यटकों के लिए खुला है।

पटलपूरी मंदिर | Patalpuri Mandir

patalpuri temple

Prayagraj Me Ghumne Ki Behtreen Jagah पटलपूरी मंदिर इलाहाबाद किले के नीचे स्थित है ऐसा माना जाता है कि राम जी अपने बनवास के समय इस मंदिर में दर्शन करने आये थे पातालपुरी मंदिर में ही आपको भारत के सबसे पुराने पेड़ों में से एक पेड़ मिलेगा जिसका नाम है अक्षयवट पेड़ हिंदू धार्मिक आस्थाओ के हिसाब से ये पेड़ सबसे ज्यादा पूजनीय मन जाता है

इस्कॉन टेम्पल | Iscon Temple

iscon temple

Prayagraj Me Ghumne Ki Behtreen Jagah इस्कॉन टेंपल प्रयागराज के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है जहां साल भर बहुत सारे श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं इस जगह आपको एक अलग ही शांति का आभास होगा और इस्कॉन टेंपल में आपको बहुत ही सुंदर गार्डन देखने को मिलेगा इस मंदिर में जगन्नाथ जी के दर्शन करने को भी मिलेंगे

अलोपी देवी मंदिर | Alopi Devi Mandir

alopi devi

अलोपी देवी मंदिर एक शक्तिपीठ है जो कि अपने आप में ही एक अनोखा मंदिर है क्योंकि इस जगह आप किसी मूर्ति की नहीं बल्कि एक झूले की पूजा करते हैं कहते हैं जब सती माता के शरीर के अलग-अलग हिस्से धरती पर आकर गिरे जो यहां पर सती माता जी का हिस्सा गिरा वे आलोक हो गया मतलब गायब हो गया इसीलिए इस जगह का नाम पड़ा है अलोपी देवी मंदिर

इलाहाबाद म्यूजियम | Allahabad Museum

allhabad

प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद भारत के कई नेशनल लेवल म्यूजियम में से एक है यह पार्क फैला है 133 एकड़ की एरिया में चंद्रशेखर पार्क के साथ एक बहुत बड़ा इतिहास जुड़ा हुआ है जिससे हमारे स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी का एक बहुत बड़ा योगदान है 1931 में चंद्रशेखर आजाद जी इसी पार्क में अंग्रेजों से लड़ते लड़ते शहीद हुए थे इस पार्क में आपको चंद्रशेखर आजाद जी का एक मेमोरियल देखने को मिलेगा

आनंद भवन Anand Bhavan

anand

आनंद भवन प्रयागराज का एक हिस्टोरिक हाउस म्यूजियम है जो कि पहले समय बिलोंग करता था नेहरू फैमिली को मोतीलाल नेहरू जी ने 1930 को यह जगह बनवाई थी नेहरू फॅमिली के रहने के लिए आज के समय यह जगह एक म्यूजियम में बदल गई है जहां आपको देखने को मिलेगा मोतीलाल नेहरू जी और गांधी फैमिली के रहने का तरीका

बड़े हनुमान टेम्पल | Bade Hanuman Temple

bade hanuman ji

बड़े हनुमान जी टेंपल जीसे लेते हुए हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है ऐसा माना जाता है की पूरी दुनिया में यह अकेला मंदिर है जहां पर हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा के दर्शन करने को मिलेगा इस जगह पर हनुमान जी की 8.1 फुट लंबी प्रतिमा के दर्शन करने को मिलेंगे जो कि अपने आप में ही एक अद्भुत दृश्य है

Read More

Leave a Comment