Lucknow Me Ghumne ki 10 Jagah – नवाबों का शहर कहे जाने वाला ये शहर लखनऊ के नाम से जाना जाता है . जो अपने साहित्य और संस्कृति के लिए जाना जाता है येह खूबसूरत शहर उत्तर प्रदेश की राजधनि है , लखनऊ की संस्कृति और इसकी ख़ूबसूरती का देखने और आनंद लेने देश-विदेश से लोग यहां घूमने आते हैं, अगर आप लखनऊ घूमने के बारे में जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ! यदि लखनऊ की संस्कृति जानना चाहते है तो यह 10 प्रशिद जगहो पे जरूर जाए
बड़ा इमामबाड़ा | Bada Imambara
Lucknow Me Ghumne ki 10 Jagah-ऐसा महल जिसे बड़ा इमामबाड़ा के नाम से प्रशिद है , बड़ा इमामबाड़ा को (भूल भुलैया) के नाम से भी जाना जाता है इसका निर्माड सन- 1784 हुआ था ! जिसको यहाँ के नवाब अशिफुद्दौला ने बनवाया था इमामबाडा या (भूल भुलैया) इसको राजा ने इस प्रकार से बनवाय था की अगर कभी महल पे हमला हो तो दुसमन भूल भलिया में ही खोया हे रह जाए यह भूल भुलैय आज के समय का लखनऊ का एक रोमांचक भूल भुलैया का स्थल है जहां पर लोगो को इस महल में खो जाना पसंद करते! महल की छत पर जाने के लिये 84 सिडिया है ! बड़ा इमामबाड़ा देखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक लगता है यहां पर घूमने के लिए आप सुबह से शाम तक के बीच कभी भी आ सकते हैं
छोटा इमामबाड़ा | Chhota Imambara
छोटा इमामबाड़ा लखनऊ के हुसैनाबाद में स्थित है यह लखनऊ शहर में एक ऐतिहासिक स्थल है इसे अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह ने 1838 मैं बनवाया था यहां की सजावट आपको मोहित कर देगी ! यहाँ की शिल्पकला भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ! छोटा इमामबाड़ा की कला यहां के खूबसूरती और संस्कृति को बयां करती है ! इमामबाड़ा का बाहरी हिस्सा देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है यहां पर जाने का समय है सुबह 6:00 से शाम 5:00 तक
गोमती रिवर फ्रंट | Gomti River Front
गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ के युवाओं की पसंदीदा जगह में से एक है ! यहाँ की खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ के शानदार जगह में से एक है यहां की हरियाली आपको बहुत सुकून देती है नदी के किनारे शांति भरे लम्हे अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिता सकते हैं इसके अलावा यहां पर खाने-पीने के लिए कई अलग-अलग स्ट्रीट फूड इंस्टॉल भी मिलेंगे
लखनऊ ज़ू | Lucknow Zoo
लखनऊ जू जिसे चिड़ियाघर भी कहा जाता है यह जू 71 एकड़ में फैला हुआ है! इस जू में हर साल 10 लाख से भी ज्यादा लोग घूमने आते हैंअगर आप पशु पक्षियों से प्रेम करते हैं तो आपको चिड़िया घर जरूर आना चाहिए यहां पर रॉयल बंगाल टाइगर व्हाइट टाइगर भालू हाथी शेर जैसे जानवरों की विभिन्न प्रजाति देखी जा सकती है यहाँ पर टॉय ट्रेन भी मौजूद है जिसमें बैठकर पर्यटक पूरे जु की सैर कर सकते हैं
मरीन ड्राइव | Marine Drive
Lucknow Me Ghumne ki 10 Jagah- गोमती नदी से सटी एक सड़क, जिसका नाम मुंबई के प्रसिद्ध मरीन ड्राइव के नाम पर रखा गया है, स्थानीय लोगों के बीच एक लोकप्रिय स्थान है। लखनऊ में मरीन ड्राइव शाम और सुबह के समय स्थानीय लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है यह जगह लखनऊ में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह है जो खास रूप में युवा भीड़ के बीच एक हैंगआउट स्थान के रूप में काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा यह जॉगिंग, साइकिल चलाने, बैठने और आराम करने के लिए बहुत खास जगह है।
हनुमत धाम | Hanumat Dham
Lucknow Me Ghumne ki 10 Jagah- हनुमत धाम का निर्माण पिछले 7 वर्षों से चल रहा था 6 जुलाई 2022 को यहां का द्वार लोगों के लिए खोल दिया गया है! प्राकृतिक के बीच मनमोहक देवी देवताओं की प्रतिमाएं गोमती नदी का किनारा सफेद मार्बल और लाल पत्थर से बना यह मंदिर यहां देखने मैं बहुत ही ज्यादा ख़ूबसूरत है हनुमत धाम लखनऊ के एक तीर्थ स्थल में से एक है यह शानदार मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है हनुमत धाम करीब 7 बीघा में फैला हुआ है ! यहां छोटी-बड़ी सभी प्रतिमाओं को मिलाकर कुल 1 लाख से ऊपर हनुमान जी की मूर्ति हैं जिसकी प्रतिमाएं अलग-अलग आकार की है
लुलु मॉल | Lulu Mall
राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल घूमने जरूर आइये यह माल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है ! लुलु ग्रुप’ के द्वारा खोला गया ये भारत में उनका चौथा मॉल है. 2000 करोड़ की लागत से बना यह माल देखने में काफी शानदार है! इसके अलावा लुलु मॉल में 22 मी का कॉरिडोर है जो कि खुद में ही बेहद खास है देश के सबसे बड़े ब्रांड के शोरूम आपको इस मॉल में देखने को मिल जाएंगे इस मॉल में बढ़िया रेस्टोरेंट और कैफे हैं जहां पर विभिन्न प्रकार के जायके लेने का मौका मिलेगा
रूमी दरवाजा | Rumi Darwaza
रूमी गेट लखनऊ के हुसैनाबाद में स्थित है रूमी दरवाजा जिसे तुर्की गेट भी कहा जाता है ! यह 60 फीट ऊंचा दरवाजा लखनऊ की पहचान है. इसे नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में बनवाया था. इसे बनाने में लगभग 2 साल लग गए थे और यह लखनऊ की संस्कृति का प्रतीक है. यह प्रवेश द्वार लगभग 60 फीट लंबा है। और यह लखनऊ के पुराने शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित है यह गेट काफी भव्य और सुंदर है। जिसको देखने के लिए आप सप्ताह के सातों दिन में से कोई भी दिन आ सकते हैं। और यहां पर प्रवेश भी निशुल्क है।
चंद्रिका देवी मंदिर | Chandrika Devi Mandir
लखनऊ का यह खूबसूरत मंदिर गोमती नदी के किनारे लखनऊ सीतापुर मार्ग पर बना हुआ है जो लगभग 300 साल पुराना माना जाता है यह मंदिर हिंदू देवी मां दुर्गा को समर्पित है क्योंकि चंद्रिका देवी को मां दुर्गा का ही एक रूप माना जाता नवरात्रि के समय इस मंदिर में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है आप सभी भक्त इस मंदिर में सुबह 5:00 से लेकर रात 11:00 तक आ सकते हैं
हजरतगंज मार्केट | Hazratganj Market
लखनऊ के दिलों की धड़कन है ‘हजरतगंज मार्केट हैं हजरतगंज मार्केट लखनऊ में खरीदारी करने लिए एक प्रमुख जगह है हजरतगंज मार्केट एक ऐसा स्थल है जहां आपको कोई तरह के माध्यम से शॉपिंग करने का अवसर मिलता है यह मार्केट रविवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन खुली रहती है यहां पर आपको चिकन और जरदोजी के काम से बने कपड़े, हाथ का बना आभूषण, अलग-अलग तरह के खाने-पीने का आइटम मिलता है इस मार्केट में दर्जनों छोटी बड़ी दुकानें हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको घूमने की जगह के बारे मैं बतायेगे ! मैं आशा करती हु आपको यह ये पोस्ट पसंद आया होगा आप और किन किन जगह के बारे मे जानना चाहते है कमेंट मैं बताये मैं आपको उस जगह के बारे में बताऊगी
ये भी पढ़े: