Chandigarh Me Ghumne Ki Jagah-पंजाब की कैपिटल है चंडीगढ़ चंडीगढ़ वो जगह जो शायद नॉर्थ इंडिया की सबसे ऑर्गेनाइज्ड सिटी मानी जाती है यह वो जगह जहां पे ट्रैफिक रूल्स बहुत कड़े हैं और वो जगह जो कि नेचुरल ब्यूटी का एक बहुत ही बड़ा एग्जांपल है और जहां की हवा बिल्कुल साफ और सुतरी होती है ! चंडीगढ़ और वहां की सबसे बड़ी अट्रैक्शंस कौन-कौन सी जगाएं हैं चंडीगढ़ में घूमने वाली और कौन-कौन सी जगह हैं अगर आप चंडीगढ़ आए तो आपको मिस बिल्कुल नहीं करनी वो आज हम आपको ब्लॉग में बताएंगे !
रॉक गार्डन | Rock Garden
चंडीगढ़ का रॉक गार्डन एक बहुत ही अच्छा दृश्य है। यहां पर पत्थरों से बने संरचनाएँ और फव्वारे बनाए गए हैं। इस बगीचे में खूबसूरत वातावरण और शांति का अनुभव किया जा सकता है। यह अपनी सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है और यात्रियों की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।चंडीगढ़ के इस रॉक गार्डन को बनवाया गया था 1957 में और यह जगह तकरीबन 40 एकड़ में फैली है
एलांते मॉल | Elante Mall
Chandigarh Me Ghumne Ki Jagah-यह जगह चंडीगढ़ का सबसे प्यारा मॉल है यह तक़रीबन 20 एकड़ में फैला है चंडीगढ़ का एलांते मॉल एशिया का सेवंथ लार्जेस्ट मॉल माना जाता है और इस मॉल में आए दिन कोई ना कोई एग्जिबिशन जरूर लगा रहता है इस मॉल में सबसे ज्यादा भीर सैटरडे और संडे को होती है इसलिए अगर आप चंडीगढ़ घूम रहे हैं और आपको एक ब्रेक चाहिए हेरिटेज सिटी से एक मॉडर्न सिटी में तो आप इस मॉल में घूमने जरूर आइये ये मॉल रात को 11:00 बजे तक खुला होता है !
रोज गार्डन | Rose Garden
चंडीगढ़ की एक ऐसी जगह जो कि हर तरीके के टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करती है चाहे वो नेशनल टूरिस्ट हो इंटरनेशनल टूरिस्ट हो ये जगह एशिया का सबसे बड़ा रोज गार्डन है जो कि सबसे अच्छे तरीके से मेंटेन किया जाता है यहां पर आपको लाल पीले गुलाबी और सफेद गुलाब के बहुत बड़े-बड़े बगीचे दिखेंगे और इस पार्क का नाम पड़ा है हमारे फॉर्मर प्रेसिडेंट जाकिर हुसैन जी के नाम पे इस जगह पे आपको 50000 से ज्यादा रोजेस देखने को मिलेंगे जो कि तकरीबन 1500 से ज्यादा वैरायटी के हैं !
इस्कॉन टेंपल | Iskcon Temple
चंडीगढ़ के सेक्टर 36 में पड़ता है चंडीगढ़ का इस्कॉन टेंपल जो कि यहां का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता है ये जगह 1978 में बनवाई गई थी शिरला प्रभु पाड़ा जी के द्वारा यहां जाकर आपको कृष्ण जी और राधा जी के दर्शन होंगे जिसको बनवाया था इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शसनेस ने ये जगह तकरीबन 3 एकड़ में फैली है और यहां पे अंदर जाते ही आपको एक बहुत ही भव्य और बहुत ही बड़ा हॉल मिलेगा जहां पर हर शाम आरती की जाती है और आपको भक्तजन उस आरती के धुन में नाचते गाते नजर आएंगे इस मंदिर में जन्माष्टमी के दिन एक बहुत ही बड़ी रथ यात्रा भी निकाली जाती है !
सेक्टर 17 | Sector 17
Chandigarh Me Ghumne Ki Jagah-सेक्टर 17 की मार्केट सेक्टर 17 ऑफ चंडीगढ़ ये जगह एक बहुत ही बेहतरीन जगह है उन लोगों के लिए जिनको शॉपिंग करना पसंद है पार्टीज पसंद है और चंडीगढ़ में आने के बाद वो सबसे अनलिमिटेड फंड करना चाहते हैं उनके लिए सेक्टर 17 की मार्केट एक बेस्ट जगह है आने के लिए इसी जगह पर आपको चंडीगढ़ के सबसे बढ़िया शॉपिंग के शोरूम्स सबसे बढ़िया खाने पीने की जगहें और अगर आप अपना टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो दो से तीन घंटे आपके कहां जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा ये इतनी बड़ी जगह है कि इसे घूमने में ही आपको काफी टाइम लग सकता है यहां पर आपको चलते फिरते समय ट्रैफिक की भी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पे चलने वालों के लिए एक बहुत ही बड़ा अलग से एरिया बना रखा है और ट्रैफिक को बहुत पहले ही पार्किंग में रोक दिया जाता !
छतबीड़ जू | Chhatbir Zoo
इस जगह को महिंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क के नाम से भी जाना जाता है जो कि चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में बसा है यह चंडीगढ़ का बहुत ही बड़ा और बहुत ही फेमस जू है जिसे देखने आप चंडीगढ़ से सिर्फ 15 से 20 मिनट की दूरी पे जा सकते हैं इस जू में आपको बहुत सारे जानवर देखने को मिलेंगे यह जगह बच्चे और बड़ों दोनों के लिए एक बहुत ही जबरदस्त जगह है इस जू की टाइमिंग है सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक !
बटरफ्लाई पार्क | Butterfly Park
चंडीगढ़ की सबसे खूबसूरत यहां का बटरफ्लाई पार्क चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पास पड़ता है यहां का बटरफ्लाई पार्क जो कि ऐसी जगह है जहां पर आपको 35 से ज्यादा बटरफ्लाई की स्पीशीज देखने को मिलेंगी तकरीबन 7 एकड़ में फैला इस पार्क में आपको स्पेशली शाम के समय ऐसी-ऐसी खूबसूरत बटरफ्लाई देखने को मिलेंगी जो आपने कहीं और नहीं देखी होंगी ये छोटे से क्रिएचर्स आपका पूरा दिन जबरदस्त बना देंगे आपको यहां पे साइलेंट रहना बहुत जरूरी है ताकि बटरफ्लाइज की नेचुरल लाइफ में कोई डिस्टरबेंस ना हो !
इंटरनेशनल डॉल म्यूजियम | International Doll Museum
चंडीगढ़ का इंटरनेशनल डॉल म्यूजियम बनवाया गया था 1985 में जिसको बनाने में योगदान दिया चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने और रोटरी क्लब ने इस म्यूजियम को पहले बनाने का इरादा था एक प्ले जोन बनाना बच्चों के लिए लेकिन जैसे-जैसे यहां इंटरनेशनल ऑडियंस बढ़ती गई वैसे-वैसे यह जगह इंटरनेशनल डॉल म्यूजियम में कन्वर्ट हो गई यहाँ आपको पूरे वर्ल्ड की थीम पे बेस्ड डॉल्स दिखेंगी जैसे कि डेनमार्क नीदरलैंड कोरिया जर्मनी रशियन और स्पेन डॉल्स इसी के साथ-साथ इस म्यूजियम में आपको इंडिया के अलग-अलग सिटीज और स्टेट्स का कल्चर भी डिस्प्ले में दिखाया जाएगा यहां पर आपको रामायण महाभारत स्नो वाइट और अलादीन के डॉल की डिस्प्ले भी दिखेगी !
मनसा देवी टेम्पल | Mansa Devi Temple
मनसा देवी मंदिर जो कि चंडीगढ़ से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर पंचकुला में बसता है ये सबसे बड़ा मंदिर है मनसा देवी का कहते हैं जब माता सती ने शिवजी की इज्जत के लिए अपने शरीर को त्याग दिया था तब उनके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े होकर धरती पर अलग-अलग जगह गिरे और इस जगह पर आकर गिरा था माता सती का सर और तभी से यहां पर एक मंदिर बस गया जिसका नाम है मनसा देवी मंदिर ये मंदिर दो कॉम्प्लेक्टेड है जिसमें सबसे पहला मेन मंदिर बसाया गया था 1815 में मनी माजरा दी के द्वारा और उसके बाद महाराजा ऑफ पटियाला ने यहां पर 100 एकड़ बड़ी जमीन पे यहां का मंदिर को बनवाया गया !
Read More.. History About Varanasi