फेस्टिवल में मेहमानों के लिए परोसें ताज़गी से भरपूर पेय
सामग्री
अनानास- 1 कप कटा हुआ चीनी- 1 कप जीरा पाउडर- ¼ चम्मच
चाट मसाला-1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर- स्वादानुसार नमक – स्वादानुसार
विधि 1
सबसे पहले 2 कप पानी गर्म करें और उसमें अनानास के टुकड़े डालकर पकने तक पकाएं।
विधि 2
अनानास को ठंड़ा होने पर पानी सहित पीस कर स्मूद कर लें।
विधि 3
अब तैयार अनानास प्यूरी में चीनी, नमक, काली मिर्च, चाट मसाला, जीरा मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अनानास पंच तैयार है। इसे ठंड़ा होने के लिए फ्रिज में रख दें। मेहमानों को ठंडा-ठंडा सर्व करें।