Places To Visit In Rishikesh

Spread the love

Places To Visit In Rishikesh – ऋषिकेश को बोला जाता है द योगा कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड ! ऋषिकेश हमारे भारत की वो पावन धरती जब माता गंगा पहाड़ों से धरती की तरफ आगे बढ़ती है उस जगह को बोलते हैं ऋषिकेश कहते हैं ऋषिकेश वो धरती है जहां पर अगर आप मेडिटेशन यानी कि तप करेंगे तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आप एक बेहतर इंसान बन पाएंगे ये सिर्फ हम इंडियंस ही नहीं बल्कि इंडिया के बाहर पूरी दुनिया में लोग मानते हैं और पूरी दुनिया से लोग वहा घूमने आते हैं !

 रामझूला | Ramjhula

ram jhula

Places To Visit In Rishikesh –ऋषिकेश के वेस्टर्न और ईस्टर्न घाट को जोड़ता है रामझूला और ये ऋषिकेश की सबसे बड़ी अट्रैक्शन है ये एक सस्पेंशन केबल ब्रिज है जो कि बनवाया गया था 20वीं सदी में कहते हैं राम झूला और ऋषिकेश में स्थित लक्ष्मण झूले की कहानी रामायण काल से जुड़ी हुई है जब राम जी और लक्ष्मण जी ने ये गंगा नदी यहां से पार की थी और उसी की याद में ये राम और लक्ष्मण झूला यहां पर बनवाया गया है यहाँ आप गंगा की सबसे बड़ी आरती भी देख सकते हैं ! यह जगह पूरे समय खुली होती है और यहां आने की कोई फीस नहीं लगती !

परमार्थ निकेतन आश्रम | Parmarth Niketan Ashram

parmarth niketan ashram

Places To Visit In Rishikesh –परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश में गंगा जी के बिल्कुल तट पे बसा है और इस जगह पर आप रहने के लिए रूम भी ले सकते हैं गंगा आरती भी देख सकते हैं और योग और ध्यान लगाने की यह जगह सबसे बेस्ट है इस आश्रम को बनवाया था स्वामी सुखदेवानंद जी ने और उनका विजन यह था कि जो लोग मेंटल पीस चाहते हैं और इस दुनिया की भागदौड़ से मुक्ति चाहते हैं या फिर अल्टीमेट पीस ऑफ माइंड चाहते हैं वो लोग ऋषिकेश के इस परमार्थ निकेतन आश्रम में आ सकते है ! यह एक सुंदर आश्रम है और इस आश्रम में आपको कई सारे बगीचे भी दिखेंगे जहां पर आपको अलग-अलग भगवानों की प्रतिमाओं के दर्शन होंगे यहां पर आप ऋषिकेश में सबसे फेमस भगवान शिव जी की 14 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन भी कर पाएंगे जो कि परमार्थ निकेतन आश्रम के घाट पर बनी हुई है !

द बीटल्स आश्रम | The Beatles Ashram

Untitled design 3

ऋषिकेश का ये 84 कुटिया 84 कुटिया आश्रम जो कि बीटल्स आश्रम के नाम से भी जाना जाता है और जाना जाता है महा ऋषि महेश आश्रम के नाम से जी हां सबसे पहला नाम इसका 84 कुटिया इसलिए पड़ा है क्योंकि इस आश्रम के अंदर 84 ऐसी कुटियां हैं जिसके अंदर बैठ के आप लोग मेडिटेटर सकते हैं बीटर्स आश्रम इस जगह का नाम इसलिए पड़ा है क्योंकि 1960 का फेमस बैंड बीटर्स जिसमें चार जने हैं वो ऋषि के शाय थे और इसी आश्रम में महा ऋषि महेश जी के अंदर योग और साधना की ऐसी ट्रेनिंग ली कि उन्हें अपने आप खुद का ऐसा ज्ञान हुआ और वो दुनिया के बहुत ही बड़े या फिर सबसे बड़े फेमस बैंड बन गए जिनका नाम पड़ा द बीटल्स बैंड इसलिए इसी आश्रम का नाम बीटल्स आश्रम भी पड़ चुका है !

13 मंजिल मंदिर | 13 Floor Temple

13 मंजिल मंदिर

ऋषिकेश का ये 13 मंजिल मंदिर ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले के पास स्थित है और इस मंदिर की सबसे खास बात है कि इसमें आप कई सारे भगवानों के दर्शन कर सकते हैं जो कि इनकी अलग-अलग मंजिलों में स्थित है यहां पे टोटल 13 मंजिल हैं जिनमें जा जाकर आप भगवानों के दर्शन कर सकते हैं ये मंदिर 20वीं सदी में एक जाट राजा कनक पाल के द्वारा बनवाया गया था इसी मंदिर के नीचे हर शाम को गंगा आरती भी की जाती है और इसी मंदिर के बगल से ही आप लक्ष्मण झूले की तरफ भी जा सकते हैं इस मंदिर में आना इतना आसान इसलिए है क्योंकि यह गंगा नदी की दोनों तरफ से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है लक्ष्मण झूले की वजह से !

त्रिवेणी घाट | Triveni Ghat

trivandi ghat

Places To Visit In Rishikesh – ऋषिकेश की सबसे सुंदर सबसे बढ़िया और सबसे पूजनीय जगह है त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट जिसके पीछे बहुत सारी पुरानी कथाएं मशहूर हैं कहते हैं गंगा के इस घाट पर अगर आप स्नान कर लो तो आपके सारे पाप धुल जाते हैं इस घाट की सबसे खास बात यह है कि ये ऋषिकेश का सबसे बड़ा और सबसे सुंदर घाट है ! इसी घाट पे गंगा जी की आरती की जाती है जो कि शाम को 6:00 बजे की जाती है और ये आरती देखने के लिए बहुत सारे लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं !

नीलकंठ महादेव मंदिर | Neelkanth Mahadev Temple

नीलकंठ महादेव मंदिर

इस जगह पर आप दर्शन कर पाएंगे शिवजी के स्वरूप के शिव जी जो हिंदी माइथोलॉजी के हिसाब से त्रिदेव में एक देव है कहते हैं जब राक्षसों और देवताओं ने समुद्र मंथन किया था तब उस समुद्र मंथन से अमृत भी निकला था और विष भी निकला था अमृत तो देवताओं ने ले लिया था लेकिन जो विष था वो पूरी दुनिया को तबाह ना कर दे इसलिए शिवजी ने वो विष पूरा का पूरा खुद ही पी लिया था और जब उन्होंने वो विष पिया तो उनका कंठ यानी कि उनका गला बिल्कुल नीला पड़ गया था तभी से उनका नाम पड़ा था नीलकंठ और शिवजी के उसी रूप का मंदिर है नीलकंड महादेव का मंदिर जो कि ऋषिकेश से तकरीबन पौने घंटे की दूरी पर पड़ता है और यहां पे शिवजी के दर्शन करने बहुत दूर-दूर से लोग यहाँ आते हैं !

लक्ष्मण झूला | Laxman Jhula

Untitled design 4

ऋषिकेश का सबसे फेमस लक्ष्मण झूला झूला जो कि ऋषिकेश के दो घाटों को जोड़ता है और जोड़ता है 13 मंजिल मंदिर और ऋषिकेश की मेन रोड को कहते हैं यहां पर ये लक्ष्मण झूला बहुत ज्यादा मशहूर है जो कि है रामायण के समय की कहते हैं रामायण के समय लक्ष्मण जी ने गंगा नदी इसी जगह से पार की थी और वो भी सिर्फ एक रस्सी बांधकर इसी वजह से यहां पर ये लक्ष्मण झूला बनाया गया है और थोड़ी ही आगे राम झूला बनाया गया है लक्ष्मण झूला ऋषिकेश का का एक बहुत ही प्यारा सस्पेंशन केबल ब्रिज यानी कि तारों पे टिका हुआ ब्रिज है !

गोवा बीच | Goa beaches

goa bich

ऋषिकेश में गोवा बीच है जो कि बिल्कुल राम झूले के बगल में स्थित है और यहां पर गंगा रिवर के तट पे एक घाट को नाम दिया गया है गोवा बीच जहां आकर लोग एक बहुत ही अच्छा समय स्पेंड कर सकते हैं अगर आपको गंगा नदी में डुबकी लगानी है या फिर यहां पे सन बेदिंग करनी है या फिर एंजॉय करना है अपनी फैमिली के साथ तो गोवा बीच एक जबरदस्त जगह है कहने को ये कोई धार्मिक घाट नहीं है लेकिन फन एक्टिविटीज करने के लिए एक जगह बना दी गई है ऋषिकेश गवर्नमेंट द्वारा जहां पे आप अपनी पूरी फैमिली और बच्चों के साथ आ सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं !

भरत मंदिर | Bharat Mandir

Untitled design 5

यहां का भरत मंदिर जो कि आदि गुरु शंकराचार्य जी ने 12वीं सदी में बनवाया था इस मंदिर के अंदर जाकर आपको रामायण काल के राम जी के भाई भरत जी के दर्शन होंगे और इसके अंदर आपको शिव जी की प्रतिमाओं के भी दर्शन होंगे इस मंदिर के अंदर आपको भरत जी की प्रतिमा के हाथ में श्री यंत्र भी देखने को मिलेगा कहते हैं कि रामायण काल में वो एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण यंत्र था इस मंदिर का वर्णन आपको रामचरित्र मानस में भी करा हुआ मिलेगा !

नीरगढ़ वाटरफॉल | Neergarh Waterfall

नीरगढ़ वाटरफॉल

ऋषिकेश के सबसे सुंदर वॉटरफॉल्स में से एक है ऋषिकेश के पहाड़ों की बड़े-बड़े पेड़ों के पीछे छुपा है नीर वाटरफॉल और इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां पे तीन वाटरफॉल मिलके बनाते हैं एक 25 फुट ऊंचा वाटरफॉल जिसे हम नीरगढ़ वाटरफॉल के नाम से जानते हैं नीरगढ़ वॉटरफॉल की एक और खास बात है कि वहां पहुंचने के लिए आपको 15 से 20 मिनट की ट्रैकिंग करनी पड़ सकती है और यह ट्रैकिंग आप अपनी पूरी जिंदगी में भूल नहीं पाएंगे क्योंकि ये ट्रैकिंग ही नीरगढ़ वॉटरफॉल का सबसे सुंदर पार्ट है !

Read More.. Manali Me ghumne Ki Jagah

Leave a Comment