Beautiful Places To Visit In Mussoorie

Spread the love

Beautiful Places To Visit In Mussoorie- पहाड़ों की रानी मसूरी जिसे क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है ! उत्तराखंड के पहाड़ों में बस एक बहुत ही खूबसूरत स्टेशन है मसूरी जहां हर साल लाख को टूरिस्ट आते हैं अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करने के लिए यहां की माल रोड यहां की रोपवे से गनहिल जाना या फिर यहां की कम्पटीफॉल मसूरी में करने वाली हर वह एडवेंचर चीज यहां पर आपको देखने को मिलेगी इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे मसूरी में टॉप प्लेस टू विजिट कौन-कौन सी है

जॉर्ज एवेरेस्ट्स हाउस | George Everest’s House

george everest

Beautiful Places To Visit In Mussoorie- मसूरी में जॉर्ज एवेरेस्ट बनाया गया है ब्रिटिशियास के समय पे ! यहां पर आपको तकरीबन 1 से 2 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है ! द क्वीन ऑफ़ हिल का व्यू आपको सिर्फ जॉर्ज एवेरेस्ट से ही दिख सकता है ! जॉर्ज एवेरेस्ट को एक पिकनिक स्पोर्ट बना रखा है ! यहां की सबसे बड़ी बात है कि इस पॉइंट पर जाकर आप और सफारी कर सकते हैं जो कि हेलीकॉप्टर में कराई जाती है जिसमें आपको मसूरी माउंटेन रेंज धनोल्टी माउंटेन हिमालय माउंटेन रेंज दिखाई जाती है

क्लाउड्स एन्ड | Clouds End

clouds end

Beautiful Places To Visit In Mussoorie-यह मसूरी का एक ऐसा व्यू प्वाइंट है जहां से आपको मसूरी का सबसे बढ़िया व्यू प्वाइंट देखने को मिलेगा यहां से आपको सारे बादल नीचे दिखेंगे यह व्यू प्वाइंट आपको सिर्फ क्लाउड्स एन्ड में ही देखने को मिलेगा ! यहां पर आप नेचुरल वादियों का मजा ले सकते हैं ! क्लाउड्स एन्ड मसूरी से तक़रीबन आधे घंटे की दुरी पर पड़ता है यह जगह एकदम शांत और पीसफुल है !

लाल टिब्बा पॉइंट | Lal Tibba Point

laal tibba point

Beautiful Places To Visit In Mussoorie-लाल तिब्बत पॉइंट जिसे रेड हिल के नाम से भी जाना जाता है ! यह मसूरी का सबसे पॉपुलर पॉइंट है ! इस जगह से आपको पूरी हिमालय बर्फ से ढकी दिखाई देगी और लाल टिब्बा पॉइंट सबसे ज्यादा फेमस इसलिए है ! क्युकी इस जगह से आप गढ़वाली हिल बहुत ही घने जंगल और मसूरी का सबसे ख़ूबसूरत हिल साइट देख सकते है !

धनौल्टी | Dhanaulti

dhanaulti

Beautiful Places To Visit In Mussoorie-मसूरी से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर बस एक छोटा सा हिल स्टेशन है ! यहां पर एक सुंदर गार्डन देखने को मिलेगा धनौल्टी एक बहुत ही सुंदर जगह है और यहां के घने जंगल यहां की गोल पहाड़ और यहां की सुंदरता ही बाकी जगह से अलग बनाती है ! इस जगह पर आप ट्रैकिंग कप्टिंग और बहुत सारी एडवेंचर चीजे कर सकते हैं !

ज्वाला देवी टेंपल | Jwala Devi Temple

jwala devi

Beautiful Places To Visit In Mussoorie-ज्वाला देवी का मंदिर उतना ही पुराना है जितना है माता वैष्णो देवी का इस मंदिर की पवित्र गुफा में यहाँ की पवित्र ज्योति हमेशा जलती रहती है !साथ ही साथ इस मंदिर का वर्णन महाभारत में भी किया गया है ! नवरात्रि के समय लाखों श्रद्धालु यहां पर माता ज्वाला देवी का दर्शन करने आते हैं

मसूरी लेक | Mussoorie Lake

mussoorie lake

Beautiful Places To Visit In Mussoorie-यह मसूरी लेक सिटी बोर्ड के द्वारा पर्यटकों के लिए एक स्थान है ! यहां आपको शॉपिंग के लिए ढेर सारी दुकाने मिल जाएगी यहां पर एक हॉन्टेड हाउस भी है जहां पर आप जाकर एन्जॉय कर सकते है ! यहाँ पर आप बोटिंग और यहाँ पर आप बोटिंग और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स भी लार सकते है जिसमे पैराग्लाइडिंग राइडिंग स्क्य्वाल्क शामिल है !

प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर | Prakasheshwar Mahadev Temple

prakasheshwar

Beautiful Places To Visit In Mussoorie- यह मंदिर पड़ता है देहरादून से मसूरी के हाईवे पर यह शिव जी का मंदिर तकरीबन 1000 साल पुराना है ! यह इतना प्रसिद्ध मंदिर है कि मसूरी जाते समय जो भी टूरिस्ट यहां से गुजरता है एक न एक बार प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन जरूर करता है ! यहाँ हर साल लाखो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है

Read More.. Top 10 Hills Station In India

Leave a Comment