Top 10 Hills Station In India

Spread the love

हमारा देश भारत दुनिया में सबसे खूबसूरत और अनोखा है यहां हर प्रकार के मौसम और हर प्रकार के जलवायु हैं ! भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सुन्दर सुन्दर पहाड़ है जहां पर गर्मी के मौसम में भी तापमान ठंड ही बना रहता है गर्मियों में जब भीषण गर्मी पड़ने लगती है तब लोग घूमने फिरने और शांति में वक्त बिताने भारत के इन सुंदर हिल स्टेशन पर जाते हैं ! इस ब्लॉक में हम आपको भारत के 10 सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों के बारे में बताएंगे जहां पर हर साल गर्मियों में लाखों पर्यटक यहाँ घूमने जाते हैं

लेह लद्दाख | Leh Ladakh

leh ladakh

Top 10 Hills Station In India लेह हिल्स स्टेशन कुछ सालो से पर्यटक द्वारा सबसे ज्यादा घूमने जाने वाला स्थान बन गया है लेह हिल्स स्टेशन कुछ सालो से पर्यटक द्वारा सबसे ज्यादा घूमने जाने वाला स्थान बन गया हैं ! यहां की पहाड़ और टेढ़ी-मेढ़ी सड़के पर्यटको बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं लद्दाख प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक शांत पर्यटक स्थल है यहां आपको पहाड़ झरने और नदियां नजर आएंगे इस जगह की सुंदरता का कोई मुकाबला किसी और जगह से नहीं किया जा सकता यहां सबसे ज्यादा पर्यटक गर्मियों में ही घूमने आते हैं क्योंकि उस समय भी यहां का मौसम ठंडा ही रहता है

श्री नगर जम्मू | Sri Nagar Jammu

sri nagar jamnu

Top 10 Hills Station In India सबसे पहले दिमाग में यह ख्याल आता है बर्फ से ढके पहाड़ और घने जंगल अपने इसी खूबसूरती के कारण कश्मीर को जन्नत भी कहा जाता है यहां की खूबसूरती को देखने और यहां के ठंडे मौसम में वक्त बिताने के लिए बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर आते हैंश्रीनगर में डल झील में वोटिंग करने के अलावा यहां पर कई ऐसे स्थान है जहां पर आप गर्मियों में आकर घूम सकते हैं अगर यहां सर्दियों में आते हैं तो आप यहां बर्फबारी के मजे भी ले सकते हैं

माउंट अबू राजस्थान | Mount Abu Rajasthan

mount abu rajasthan

Top 10 Hills Station In India दोस्तों माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जिसे लगता है कि राजस्थान केवल रेगिस्तान और महलों के लिए प्रसिद्ध है तो मैं आपको बता दूं कि राजस्थान में एक हिल स्टेशन भी है और गर्मियों में यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है माउंट आबू में ऊंचे ऊंचे पहाड़ झील और मंदिर हैं यहां का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है यहां पर आप ट्रैकिंग और जीप सफारी जैसी कई एक्टिविटीज के मजे ले सकते हैं

शिमला | Shimla

shimla

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक बहुत ही खूबसूरत शहर है जो की पहाड़ पर बसा है यहां पर गर्मियों के समय में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक ही जाता है सर्दियों में यहां पर स्नोफॉल भी होती है गर्मियों में पर्यटक यहां घूमने आते हैं यहां पर घूमने के कई स्थान है यहां के प्रसिद्ध मंदिर पहाड़ियों और शॉपिंग गलियां हिल स्टेशन

मनाली | Manali

manali

हिमाचल प्रदेश का मनाली हिल स्टेशन भी भारत का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है गर्मियों और सर्दियों के समय यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ आती है यहां ठंडा और शांत मौसम में रहते हुए राफटिंग ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं मनाली के आस-पास कई स्थान है घूमने के जैसे व्यास नदी जोगनी वॉटरफॉल हडिम्बा मंदिर मनिकरण साहिब गर्मियों में घूमने के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से काम नहीं

नैनीताल | Nainital

nanital

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि नैनीताल के आसपास कई सारी प्राकृतिक झीले हैं जिन्हें देखने हर साल पर्यटक यहां आते हैं नैनीताल भी ब्रिटिश के टाइम से ही एक फेमस हिल स्टेशन रहा है और गर्मियों में यहां का मौसम ठंडा ही रहता है इसके अलावा सर्दियों में नैनीताल के आस पास बर्फबारी भी होती है जिसे देखने यहां पर लोग आते हैं नैनीताल में सबसे ज्यादा भीड़ गर्मियों में ही रहती है

मसूरी | Mussoorie

Untitled design 2

उत्तराखंड में स्थित मसूरी स्टेशन को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है क्योंकि जितना शानदार पहाड़ों का नजारा यहाँ से दिखाई देता है उतना शायद ही कही और से दिखाई देता होगा ऊंचाई पर होने के कारण यहां का मौसम हर समय सुहाना ही बना रहता है गर्मियों में भारी संख्या में पर्यटक यहां घूमने चल आते हैं यहां पर आपको झीले पहाड़ नदियां जंगल और टेढ़े -मेढ़े रास्ते नजर आएंगे

दार्जीलिंग | Darjeeling

darjeeling

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग हिल स्टेशन भारत का एक बहुत अच्छा टूरिस्ट प्लेस है यहां का मनमोहक वातावरण और खूबसूरती पर्यटकों का दिल जीत लेती है यहां का मौसम साल भर सुहाने ही बना रहता है यह जगह अपनी हरी भरी पहाड़ियों और चाय के बागान के लिए काफी फेमस है अगर आप यहां टॉय ट्रेन की सवारी करते हुए जाते हैं तो यह आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देगा

मुन्नार केरला | Munnar Kerala

munnar kerala

मुन्नार केरला का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जो की समुद्र तट से 1600 मीटर की ऊंचाई पर बसा है यहां पर आप केरल की प्राकृतिक सुंदरता को देख पाएंगे यह जगह दक्षिण भारत में काफी प्रसिद्ध है और गर्मियों में यहां पर आने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है यह चाय उगने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र है मुन्नार में आप गर्मियों के समय घूम सकते है

ऊटी | Ooty

ooty

ऊटी नीलगिरी पहाड़ियों पर बस बेहद ही सुंदर हिल स्टेशन है जो की प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है अपनी खूबसूरती के कारण इस जगह को पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है यहां पर आपको बड़े-बड़े बगीचे और झीले देखने को मिलेंगे यहां पर आपको ऐसी हरी-भरी पहाड़ियां देखने को मिलेगी जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगी !

Read More…..

Leave a Comment